Home अन्य क्राइम बच्ची की हत्या के आरोपितों के मकान पर चला बुलडोजर, पुलिस ने...

बच्ची की हत्या के आरोपितों के मकान पर चला बुलडोजर, पुलिस ने मांगी रिमांड

 

उज्जैनः शहर की कमल कॉलोनी निवासी चार वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या के चारों आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में गठित विशेष अदालत में पेश किया गया। यहां से महिला (आरोपी की मां) को जेल भेज दिया गया, जबकि तीनों आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। न्यायालय परिसर में अभियुक्तों पर हमले की आशंका को लेकर कंट्रोल रूम में विशेष न्यायालय का गठन किया गया। वहीं, शुक्रवार की शाम पुलिस और नगर निगम की टीम ने आरोपी के अवैध मकान को ढहा दिया। मकान तोड़ने से पहले नगर निगम के कर्मचारियों ने सारा सामान निकाल कर सड़क पर रख दिया। इस दौरान घर में भारी मात्रा में महंगी शराब की बोतलें भी मिली हैं।

पुलिस के अनुसार कमल कॉलोनी निवासी रामसिंह राणा की चार वर्षीय बच्ची राजनंदानी मंगलवार को घर के बाहर अपनी बहनों के साथ खेल रही थी। कुछ देर बाद वह लापता हो गई। परिजनों ने चिमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बुधवार की रात वाल्मीकि धाम आश्रम के पास स्थित नाले के पास बोरे में बच्ची का शव मिला। एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ ने बताया कि बच्ची का मुंह और नाक दबाकर हत्या की गई है। हाथों में नीले निशान पाए गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शव फेंकने वाले आरोपी विक्की ठाकुर को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ के बाद लड़की के पड़ोसी युवक अजय, उसकी बहन रानू और मां निर्मला बाई को हिरासत में ले लिया गया। तीनों ने बताया कि बालिका गलती से उनके घर में बने तालाब में गिर गई थी। हत्या का आरोप लगने के डर से शव को फेंक दिया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाकर हत्या करने की बात कही गई थी।

पुलिस ने शुक्रवार शाम चारों आरोपियों को जज के सामने पेश कर रिमांड मांगा। पुलिस ने कोर्ट में पेशी की तैयारी कर ली थी, लेकिन मौके पर वकीलों में काफी रोष था। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा था कि कोई भी वकील आरोपी का केस नहीं लड़ेगा। इधर सुरक्षा कारणों से न्यायाधीश पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां सीएसपी कक्ष में कोट लगाकर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की गयी। इसके बाद पुलिस चारों आरोपियों को लेकर फिर चली गई। कोर्ट ने आरोपी मां को जेल भेज दिया, जबकि एक का जेआर व तीन का पीआर पुलिस को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ेंः-जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, देवर-भाभी सहित तीन लोगों की मौत

राजनंदिनी के शव का गुरुवार को डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया था कि मौत प्राकृतिक नहीं थी। हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया। इस कारण कुछ साक्ष्य नष्ट हो गए हैं। उधर, एसपी सचिन अतुलकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टया मृतक की मौत का कारण गला घोंटना पाया गया है जिसके बाद धाराएं बढ़ायी गयी हैं। इसी तरह एफएसएल जांच के लिए विसरा, स्लाइड भेजी गई है। घटना के चार संदिग्ध आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। उनसे विधिवत पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे। आरोपी इसे हादसा बताने की कोशिश कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version