मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले (Buldhana) में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बुलढाणा जिले (Buldhana) में मुंबई-नागपुर हाईवे पर सिंदखेड़ा राजा कस्बे के पास एसटी बस और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही सिंधखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना में 13 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिंदखेडराजा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक एसटी की बस पुणे से मेहकर की ओर जा रही थी। सुबह करीब छह बजे चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल 13 घायल यात्रियों का इलाज सिंदखेड़ा राजा ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें..खाली बीयर कैन से यूपी पुलिस ने सुलझाई अमित हत्याकांड की गुत्थी, ऐसे पकड़े गए हत्यारे
इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों और घायलों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में बस और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जांच सिंधखेड़ा पुलिस की टीम कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा मुंबई से 450 किलोमीटर दूर बुलढाणा जिले (Buldhana) में मुंबई-नागपुर हाईवे पर सिंदखेड़ राजा कस्बे के पास हुआ. महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस पुणे से मेहकर जा रही थी, तभी ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)