Home उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण से घबराये बिल्डर ने चांद पर खरीदा प्लाॅट

कोरोना संक्रमण से घबराये बिल्डर ने चांद पर खरीदा प्लाॅट

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में एक बिल्डर कोरोना संक्रमण से इस कदर घबरा गया कि उसने चांद पर प्लाॅट खरीद लिया। चांद पर प्लाॅट खरीदने के बाद से बिल्डर काफी चर्चा में आ गया है। पृथ्वी पर बढ़ते कोरोना संक्रमण से डरकर सहारनपुर के एक बिल्डर ने अपनी मां के लिए चांद पर प्लाट खरीदा है। बिल्डर ने ऑनलाइन बिड में शामिल होकर पांच लाख रुपए में प्लाट खरीदा।

लूना सोसाइटी इंटरनेशनल ने प्लाॅट की रजिस्ट्री और गूगल नक्शा भी बिल्डर को ऑनलाइन भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के हकीकतनगर निवासी अश्विनी सुखीजा उर्फ आशु कंस्ट्रक्शन का कार्य करते हैं। वह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में फ्लैट बनाकर बेचते हैं। वह धरती पर बढ़ते कोरोना संक्रमण से परेशान थे। बिल्डर ने बताया कि चांद पर प्लाट बेचने के लिए लुना सोसाइटी इंटरनेशनल की कुछ दिन पहले बिड हुई थी।

यह भी पढ़ेंःकृषि विकास क्षेत्र में भारत और इजराइल में हुआ करार, इन…

ऑनलाइन बिड में उन्होंने भी हिस्सा लिया। एक एकड़ के प्लाट के लिए उन्होंने पांच लाख रुपए आनलाइन भेजे। आनलाइन पैसे भेजने के बाद सोसाइटी ने अब उन्हें आनलाइन रजिस्ट्री व गूगल नक्शा भेजकर प्लाॅट का मालिकाना हक दिया है। चांद पर प्लाॅट मिलने के बाद बिल्डर की मंशा वहां पर अपनी मां के लिए फ्लैट बनाने की है।

Exit mobile version