Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 सरकार का पहला और अपना 7 आम बजट (Budget 2024-2025) पेश कर रही है। यह बजट देश के आर्थिक कैलेंडर के हिसाब से काफी अहम है। क्योंकि यह बजट देश में सरकार की वित्तीय योजनाओं और नीतियों की रूपरेखा तय करेगा।
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को खास तोहफा दिया गया है। बिहार में जहां राजगीर, बोधगया, वैशाली और दरभंगा में सड़क संपर्क परियोजनाएं विकसित की जाएंगी। तो वहीं आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया गया है।
Budget 2024: बिहार को बजट में क्या कुछ मिला
केंद्र सरकार की ओर से बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है। बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव रखा। इसमें दो एक्सप्रेस-वे भी शामिल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अपने बजट में कहा कि केंद्र सरकार बहुपक्षीय विकास एजेंसियों की सहायता से बिहार को वित्तीय सहायता की व्यवस्था करेगी।
ये भी पढ़ेंः- Budget 2024: हर बार बजट से पहले क्यों होती है ‘हलवा सेरेमनी’ ? जानें इसके पीछे की बड़ी वजह
उन्होंने कहा कि सरकार बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल बुनियादी ढाँचा भी स्थापित करेगी। इसके अलावा 21 हजार करोड़ रुपये की लागत से 2400 मेगावाट का बिजली संयंत्र बनेगा। जबकि केंद्र सरकार बक्सर में गंगा नदी पर 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से दो लेन का पुल बनाएगी
Budget 2024: आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपये
आंध्र प्रदेश को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में की गई प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का प्रयास किया है। राज्य में पूंजी जरूरों को देखते हुए बहुपक्षीय एजेंसियों के माध्यम से विशेष वित्तीय सहायत देने की घोषण की। चालू वित्त वर्ष में 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी तथा भविष्य के वर्षों में अतिरिक्त राशि दी जाएगी। इसके अलावा वित्त मंत्री ने पोलावरम सिंचाई परियोजना के वित्तपोषण और उसे पूरा करने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस से प्रदेश के किसानों को लाभ होगा।