Home जम्मू कश्मीर कश्मीरी प्रवासियों के लिए अलग बजट को लेकर JK पीस फोरम ने...

कश्मीरी प्रवासियों के लिए अलग बजट को लेकर JK पीस फोरम ने पीएम को कहा धन्यवाद

modi

नई दिल्लीः कश्मीरी संगठन जेके पीस फोरम ने कश्मीरी प्रवासियों की वापसी और पुनर्वास के लिए एक अलग बजट की मंजूरी और आवंटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। बजटीय आवंटन मार्च 2022 से प्रभावी होगा। वर्ष 2021-2022 के लिए आवंटित बजट 825 करोड़ रुपये है, जो केंद्र शासित प्रदेश के कुल बजट का 2.5 प्रतिशत है। जेके पीस फोरम के अध्यक्ष सतीश महलदार ने कहा कि यह मौजूदा राहत और नकद सहायता के ऊपर है।

ये भी पढ़ें..इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से अश्विन को बाहर किये जाने पर इस दिग्गज ने उठाया सवाल

32 वर्षों में यह पहली बार है कि 1990 से निर्वासन में रह रहे कश्मीरी प्रवासियों के लिए एक अलग बजट पेश किया गया है। महलदार ने कहा, “यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी प्रवासी या शरणार्थी निराश्रित न हो, मौलिक अधिकारों से वंचित न हो या डर में जीने के लिए मजबूर न हो। कश्मीरी प्रवासियों को न्याय तक अधिक पहुंच प्राप्त होगी और मानवाधिकारों, मानवीय गरिमा और कानून के शासन के लिए अधिक सम्मान होगा।”

यह कहते हुए कि यह केंद्र शासित प्रदेश और केंद्र की मानव निपटान नीति का एक हिस्सा है, कश्मीरी पंडितों के हक की आवाज उठाने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं में शामिल महलदार ने आगे कहा कि बजट के लाभों का जश्न मनाया और साझा किया जाना है और साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी समुदाय का सदस्य पीछे न रहे। इस दौरान जेके पीस फोरम ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को भी धन्यवाद दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version