Badaun Road Accident: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां के उसावां थाना क्षेत्र में दो स्कूली वाहनों की टक्कर में 3 बच्चों सहित ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि दर्जन भर से ज्यादा बच्चे घायल भी हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। बताया जा रहा है हादसे के वक्त दोनों वाहन की स्पीड काफी तेज थी। दोनों की भिड़ंत आमने-सामने से हुई।
हादसे में करीब 20 बच्चे घायल
पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को बदायूँ जिले के उसावां थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस और वैन के बीच टक्कर हो गयी। हादसा इतना भीषण था कि बस ड्राइवर और तीन छात्रों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 20 छात्र घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जिला प्रशास ने घायल बच्चों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें..आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में अब तक 14 की मौते, 100 से ज्यादा घायल, 22 ट्रेनें रद्द, 18 का रूट डायवर्ट
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि म्याऊं कस्बे में स्थित SRPS स्कूल की वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज की बस गांवों से बच्चों को लेकर आ रही थी। नवीगंज के पास स्कूल बस और वैन में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी पहुंच गए। घायल बच्चों को बाहर निकालकर सड़क पर लिटाया गया, जिससे तीन बच्चों सहित ड्राइवार की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)