लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती के निर्देश के बाद हाईकमान ने रविवार को अनुशासनहीनता के आरोप में तीन नेताओं को पार्टी से निकाल दिया। निकाले गए पदाधिकारियों में पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर सिंह शामिल हैं।
उपचुनाव से पहले की बड़ी कार्रवाई
बीएसपी के जिला अध्यक्ष मोहित जाटव ने पत्र जारी कर इन नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्हें पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए। प्रशांत गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने फोन करके कहा कि वे मुनकाद अली के बेटे की शादी में नहीं जा सकते। जबकि उन्हें शादी का निमंत्रण मिला था और पिछले 25 सालों से उनके उनसे संबंध हैं।
ये भी पढ़ेंः- Maharashtra Assembly Elections: MVA ने जारी किया घोषणा पत्र, किए कई बड़े वादे
इसलिए की गई इन पर कार्रवाई
वहीं, जिला अध्यक्ष मोहित जाटव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि गाजियाबाद जिले में होने वाले उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए इन नेताओं को भेजा गया था। वहां के लोगों से जानकारी मिली है कि ये तीनों नेता वहां नहीं पहुंचे हैं, जिसे घोर लापरवाही माना गया है और कार्रवाई की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)