Sunday, November 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमायावती का बड़ा ऐलान, महाराष्ट्र-झारखंड और यूपी में बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव

मायावती का बड़ा ऐलान, महाराष्ट्र-झारखंड और यूपी में बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव

UP By-election 2024 , लखनऊ: चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है। वहीं, बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी बड़ा ऐलान किया है।

महाराष्ट्र और झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी मायावती

मायावती ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी बीएसपी महाराष्ट्र और झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि पार्टी यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी और यह चुनाव भी अपने बलबूते लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए।

मायावती ने क्या कुछ कहा-

उन्होंने लिखा, “भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज महाराष्ट्र और झारखंड राज्य विधानसभा आम चुनाव की तिथियों की घोषणा का स्वागत है। चुनाव जितने कम समय में और जितने स्वच्छ होंगे, यानी धनबल और बाहुबल के अभिशाप से मुक्त होंगे, उतना ही अच्छा होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर निर्भर करती है।”

मायावती ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “बसपा इन दोनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेगी और कोशिश करेगी कि उसके लोग इधर-उधर न भटकें, बल्कि बसपा से पूरी तरह जुड़कर परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्वाभिमान और स्वाभिमान के कारवां के सारथी बनकर सत्ताधारी वर्ग बनने के अपने प्रयासों को जारी रखें।” अंत में बसपा प्रमुख ने लिखा, “बसपा यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी अपने प्रत्याशी उतारेगी और अपने बलबूते पर पूरी तैयारी और मजबूती के साथ अकेले ही यह चुनाव लड़ेगी।”

ये भी पढ़ेंः- बहराइच में हिंसा पर भड़की मायावती, कहा- सरकार ने जिम्मेदारी निभाई होती तो नहीं होती घटना

महाराष्ट्र में एक और झारखंड में दो चरणों में होंगे मतदान

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 1 चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए 13 और 20 नवंबर को 2 चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। जबकि, 23 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा यूपी समेत 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी।

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें गाजियाबाद सदर सीट, कानपुर की सीसामऊ सीट, मैनपुरी की करहल सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, मिर्जापुर की मझवां सीट, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं। हालांकि, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर अभी उपचुनाव नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें