Akash Anand BSP Successor, लखनऊः बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव से पहले आज लखनऊ में आयोजित पार्टी की बैठक में बड़ा फैसला लिया। बीएसपी की इस बैठक में मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। इससे पहले मायावती ने आकाश आनंद को हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि पार्टी का प्रदर्शन चुनाव के अनुरूप नहीं रहा था।
कौन हैं आकाश आनंद ? जिन्हें मायावती ने सौंपी विरासत
बता दें कि आकाश आनंद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। आकाश आनंद लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कर चुके हैं। आकाश आनंद ने साल 2017 में राजनीति में कदम रखा था। वर्तमान में आकाश बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक (नेशनल कोऑर्डिनेटर) हैं। दरअसल 2017 में सहारनपुर की गई एक बड़ी रैली मायावती ने आकाश आनंद को राजनीति में लॉन्च किया था।
हालांकि यूपी में आकाश के लॉन्च के बाद से बसपा लगातार कमजोर होती जा रही है। 2017 और 2019 में जहां पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा, वहीं 2022 के यूपी चुनाव में बीएसपी महज एक सीट पर सिमट कर रह गई। इसके अलावा अन्य राज्यों में बसपा के प्रदर्शन में बड़ी गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें..INDIA गठबंधन में रार, बंगाल में कांग्रेस को केवल 2 सीटें देने के मूड में ममता !
मायावती ने संगठनात्मक स्तर पर किए कई अहम बदलाव
बसपा सूत्रों की माने तो आकाश उपचुनाव में प्रचार और संगठन में मायावती के साथ सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। खासतौर पर युवा और नए वोटरों के बीच बीएसपी तक पहुंचने के लिए मायावती आकाश की मदद ले सकती हैं। गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी में संगठनात्मक स्तर पर कई अहम बदलाव किये गये हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, मायावती के भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है।
पार्टी के भीतर तेजी से उभरे आकाश आनंद ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सफर शुरू किया। आकाश ने ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा’ के नाम से साढ़े तीन हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू की। इस यात्रा को ‘बहुजन अधिकार यात्रा’ नाम भी दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)