Rajasthan: भारत-पाक सीमा पर BSF के जवानों ने किया योग

BSF

जैसलमेरः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का रंग दुनियाभर में दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर दुनियाभर में कई योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारत के सीमा प्रहरी (BSF के जवान), जो सीमाओं पर तैनात है, वो भी योग के रंग में रंगे हुए नजर आये। लद्दाख की वादियों से लेकर राजस्थान के थार रेगिस्तान के इलाकों की सरहदों तक जवानों ने योग किया।

ये भी पढ़ें..IND vs SL: भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की महिला टीम का ऐलान

योग कर स्वस्थ रहने का संदेश

जैसलमेर की भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ (BSF) की सभी सीमा चौकियों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हजारों बीएसएफ के जवानों ने एक साथ योग किया सम के धोरों पर बीएसएफ के तत्वावधान में बीएसएफ के 500 जवान सी आर पी एफ के 30 जवान और 50 वायुवीरों के साथ सीमा जन कल्याण समिति के सदस्यों और आमजन ने संयुक्त रूप से योग किया। इस अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सम के मखमली और लहरदार धोरों पर योग किया।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने आज़ादी के अमृत महोत्सव में देशभर में 75 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थानों को योग दिवस के लिए चुना है। चयनित स्थानों पर 75 केन्द्रीय मंत्री योग दिवस पर विशेष रुप से उपस्थित रह कर योग करते नज़र आए। इसी क्रम में जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सम के धोरों पर सुबह योग किया। इस अवसर पर उपस्थित योग वीरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैसूर से लाइव हो रहे उद्बोधन सुना।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)