Featured पंजाब

पाकिस्तान की नापाक साजिश फिर नाकाम, BSF ने मार गिराया ड्रोन, करोड़ो की हेरोइन बरामद

pakistani-drone-1
Pakistan Drone चंढ़ीगढ़ः बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन (pakistan drone) को मार गिराकर भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। इसके बाद जवानों ने एरिया में रात के समय ही सर्च शुरू कर दी है। सीमा पर तैनात जवानों को मध्य रात्रि भारतीय सरहद पर ड्रोन के आने की आवाज सुनाई दी। इस पर जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज आना भी बंद हो गई। जवानों ने एरिया में रात के समय ही सर्च शुरू कर दी। ये भी पढ़ें..Taiwan-China conflict: ताइवान के एयर डिफेंस जोन में चीन की घुसपैठ, छह घंटे में घुसे 30 से ज्यादा लड़ाकू विमान

मोटरसाइकिल छोड़कर भागा तस्कर

इस दौरान अमृतसर में अजनाला के अंतर्गत गांव भिंडीसैदा में जवानों ने ड्रोन जब्त कर लिया। जल्द ही ड्रोन को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा। बीएसएफ ने तरनतारन के गांव वान में ड्रोन (pakistan drone) की आवाज सुनी। फायरिंग के बाद ड्रोन वापस चला गया, लेकिन जवानों ने पंजाब पुलिस की मदद से रात में इलाके को सील कर दिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस और जवानों की कार्रवाई देख माल लेने आया तस्कर अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भाग निकला।

करीब 17.5 करोड़ की हेरोइन बरामद

पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त करके जब जांच की, तो लिफाफे में हेरोइन बंधी मिली। पुलिस ने पैकेट से ढाई किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 17.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)