बीएसएफ ने तस्करी में लिप्त पिता-पुत्री को किया गिरफ्तार, 22 पासपोर्ट बरामद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने तस्करी में संलिप्त बाप-बेटी को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को अर्ध सैनिक बल की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इनके पास से विभिन्न देशों के 22 पासपोर्ट, आठ अन्य दस्तावेज व बहुत सारी दवाइयां जब्त की गई हैं। दोनों को सीमा चौकी खरारमठ, 158वीं वाहिनी के इलाके से जवानों ने उस वक्त धर दबोचा, जब वे दवाइयों, बड़ी संख्या में पासपोर्ट्स और अन्य दस्तावेजों को सीमा पार कराने की कोशिश कर रहे थे।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये सभी पासपोर्ट बांग्लादेशी नागरिकों के नाम पर हैं और विभिन्न देशों से बनवाए गए हैं। हालांकि यह असली है या नकली एवं इसके पीछे क्या उद्देश्य है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। गिरफ्तार पिता- पुत्री का नाम पशुपति सरकार (37) व राजश्री सरकार है। ये उत्तर 24 परगना के गायघाटा थाना अंतर्गत पिपली, तेंतुलबेरिया गांव के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंः-डब्बू रत्नानी के कैंलेडर के फोटोशूट में दिखा ऐश्वर्या राय का स्टनिंग लुक

बीएसएफ का दावा है कि सीमा पार करा कर पासपोर्ट व अन्य सामानों को ये लोग किसी बांग्लादेशी तस्कर को सौंपने वाले थे। आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए दोनों को गायघाटा थाने को सौंप दिया गया है।गौरतलब है कि इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न देशों के पासपोर्ट मिलने से बीएसएफ अधिकारी भी सकते में हैं।