Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृत26 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेंगे BSC NURSING EXAM, देखिए शेड्यूल

26 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेंगे BSC NURSING EXAM, देखिए शेड्यूल

 

back paper exam

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के केवल पूरक तथा चतुर्थ वर्ष 2021-22 के संस्थागत एवं पूरक विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को जारी कर दिया है। यह परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होकर 2 अगस्त तक चलेगी।

देखिए पूरा शेड्यूल

विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं दूसरी पाली में होंगी, जबकि तीसरे और चौथे वर्ष की परीक्षाएं पहली पाली में आयोजित की जाएंगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी जबकि पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी। 26 जुलाई को एनाटॉमी और फिजियोलॉजी प्रथम वर्ष की परीक्षा, 28 जुलाई को नाइट्रेशन और बायोकेमिस्ट्री, 1 अगस्त को फाउंडेशन ऑफ नर्सिंग, 3 अगस्त को साइकोलॉजी, 5 अगस्त को माइक्रोबायोलॉजी की परीक्षा होगी। 27 अगस्त को द्वितीय वर्ष की परीक्षा समाजशास्त्र, 31 जुलाई को मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग प्रथम, 2 अगस्त को फार्माकोलॉजी पैथोलॉजी और जेनेटिक्स, 4 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग प्रथम, 7 अगस्त को संचार और शैक्षिक प्रौद्योगिकी।

यह भी पढ़ेंः-बाढ़ के कारण दो दिन से घर की छत पर बैठे 80 साल के बुजुर्ग, किया गया रेस्क्यू

परीक्षा कार्यक्रम में नहीं होगा बदलाव

वही तृतीय वर्ष के लिए 26 जुलाई को मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, 28 जुलाई को द्वितीय वर्ष, 1 अगस्त को बाल स्वास्थ्य नर्सिंग, 1 अगस्त को मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग, 3 अगस्त को नर्सिंग रिसर्च एंड स्टैटिस्टिक्स, 27 जुलाई को मिडवाइफरी और ऑप्टिकल नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की परीक्षा होगी। बीएससी नर्सिंग। 31 जुलाई को कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग सेकेंड और 2 अगस्त को मैनेजमेंट ऑफ नर्सिंग सर्विस एंड एजुकेशन की परीक्षाएं संपन्न होंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें