Home दुनिया रूसी चेतावनी के बाद ब्रिटेन का पलटवार, जिब्राल्टर में तैनात की शक्तिशाली...

रूसी चेतावनी के बाद ब्रिटेन का पलटवार, जिब्राल्टर में तैनात की शक्तिशाली परमाणु पनडुब्बी

मास्कोः यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद युद्ध का विस्तार वैश्विक होता जा रहा है। युद्ध के 50 दिन से अधिक होने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को यूक्रेन की मदद करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। वहीं, धमकी के बाद ब्रिटेन की नौसेना ने अपनी सबसे शक्तिशाली परमाणु पनडुब्बी को जिब्राल्टर भेज दिया है। यह वही इलाका है जहां से रूस के युद्धपोत भूमध्य सागर के रास्ते काला सागर जाते हैं। काला सागर में ही इस समय रूसी नौसेना और यूक्रेन के बीच जोरदार जंग जारी है।

रूसी चेतावनी के बाद ब्रिटेन की सबसे नई और दुनिया की सबसे घातक पनडुब्बियों में एक एचएमएस ऑडिसस को भेजा है। एस्टूट क्लास की यह पनडुब्बी हंटर किलर मानी जाती है जो दुश्मन की पनडुब्बियों और युद्धक जहाजों पर टॉरपीडो से हमला करने में सक्षम मानी जाती है। इस पनडुब्बी में किलर टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें लगी होती हैं जो जमीनी हमला करके दुश्मन के किसी भी इलाके को तबाह कर सकती हैं। यह परमाणु पनडुब्बी 97 मीटर लंबी है। जिब्राल्टर में यह पनडुब्बी अमेरिका की यूएसएस जार्जिया पनडुब्बी के साथ तैनात है।

ये भी पढ़ें..चंडीगढ़ को लेकर पंजाब-हरियाणा फिर आमने-सामने, नदी बंटवारे पर भी छिड़ी…

एचएमएस ऑडिसस पनडुब्बी 1200 किमी तक किसी भी लक्ष्य को बेहद सटीक तरीके से तबाह कर सकती है। इस पनडुब्बी में अपनी खुद की ऑक्सीजन और समुद्री पानी से ताजा पानी पैदा करने की क्षमता है। इसकी वजह से यह पनडुब्बी लंबे समय तक बिना हवा की जरूरत के पानी के अंदर रह सकती है और काफी दूरी तक युद्धक मिशन को अंजाम दे सकती है। ब्रिटेन ने इस सबमरीन की तैनाती रूस के बोरिस जॉनसन और अन्य मंत्रियों पर यात्रा बैन लगाने के बाद किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version