Noida News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ( Brajesh Pathak) ने बुधवार को नोएडा में राज्य के पहले सरकारी बच्चों के अस्पताल चाइल्ड पीजीआई में बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन सेल सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अभी तक यह सुविधा देश भर में कुछ ही निजी अस्पतालों में उपलब्ध थी। किसी भी सरकारी अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी। उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जहां नोएडा स्थित सबसे बड़े सरकारी बच्चों के अस्पताल चाइल्ड पीजीआई में यह सुविधा उपलब्ध हुई है।
Noida News: योगी-मोदी को कहा धन्यवाद
ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं कि उनके मार्गदर्शन और विजन में देश और उत्तर प्रदेश दोनों ही स्वास्थ्य सेवाओं में आगे बढ़ रहे हैं। यह उपलब्धि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजन की वजह से ही हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री कहते हैं कि चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास होना चाहिए, यह सेंटर उसी का नतीजा है।
ये भी पढ़ेंः- ‘संगम तब जाएंगे जब मां गंगा बुलाएंगी’…महाकुंभ में स्नान को लेकर सपा चीफ का बयान
ब्रजेश पाठक ने मरीजों से की मुलाकात
उन्होंने अस्पताल में आए मरीजों और उनके परिजनों से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत की। साथ ही उनका हालचाल भी पूछा। इसके अलावा मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह सीट 100 फीसदी भाजपा की झोली में जा रही है। भारत गठबंधन ने जो नैरेटिव सेट किया है, उसे इस चुनाव में जनता पूरी तरह तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि इस बार का महाकुंभ अद्भुत और दिव्य है। इस समय वहां इतनी सकारात्मक ऊर्जा महसूस हो रही है। इसके बारे में कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है।