देश Featured टॉप न्यूज़

चीता हेलीकॉप्टर क्रैश: दोनों घायल पायलट शहीद, गंभीर हालत में भेजा गया था अस्पताल

859632589

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के शिवगढ़ धार इलाके में मंगलवार सुबह आर्मी एविएशन का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। खराब मौसम के कारण हुए इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाकर अस्पताल भेजे गए दोनों पायलट बोलने की हालत में नहीं थे।

उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी सुलेमान चौधरी के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस को रेस्क्यू के लिए मौके पर रवाना कर दिया गया था। पुलिस अधिकारी का मानना है कि घने कोहरे के कारण क्रैश लैडिंग हुई। हालांकि अभी स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने बचाव अभियान शुरू किया और गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुए चीता हेलीकॉप्टर के गंभीर रूप से घायल हुए दोनों पायलट रेस्क्यू ऑपरेशन में निकालकर अस्पताल भेजे गए।

सेना के सूत्रों के अनुसार दोपहर एक बजे के करीब उधमपुर जिले में नाग देवता मंदिर के ऊपर पटनीटॉप इलाके के शिवगढ़ जंगल में सेना का हेलीकॉप्टर चीता दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक पायलट की पहचान अनुज राजपूत के रूप में हुई है। इस बीच घटना स्थल पर पहुंची सेना की टीम हेलीकॉप्टर के मलबा इकट्ठा करने में जुट गई है। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा है कि मृतकों में एक कैप्टन जबकि दूसरा मेजर था।

यह भी पढ़ेंः-घरेलू खिलाड़ियों के मैच फीस में बढ़ोतरी पर गांगुली ने जताई खुशी

उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पटनीटॉप में ट्रेनिंग के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर पटनीटॉप के पास उतरा है। कर्नल अभिनव नवनीत ने बताया कि हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ या उसकी आपात लैंडिंग हुई है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)