हरियाणा में शुरू हुआ बूस्टर डोज कैंपेन, स्कूल-कॉलेज बंद

यमुनानगर: हरियाणा के शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री चौधरी कंवर पाल ने सोमवार को यहां सिविल अस्पताल में कंट्रोल रूम और बूस्टर डोज कैंपेन की शुरुआत की। इसके साथ ही हेल्थ वर्कर्स व सीनियर सिटीजन के लिए विशेष टीकाकरण सुरू हो गया।

मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि जिन वरिष्ठ नागरिकों के वैक्सीन के दोनों डोज लगे नौ महीने हो चुके हैं, उन्हें बूस्टर डोज दिया जा रहा है। स्वास्थ्य और अन्य विभाग के कोराना वॉरियर्स के लिए भी यह विशेष अभियान चलाया गया है।

उन्होंने कहा कि आज से बूस्टर डोज पूरे देश में लगाई जा रही है ताकि लोगों की इम्यूनिटी बनी रहें। गृह पृथकवास में रहने वाले संक्रमित मरीजों से प्रति दिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। सभी हेल्थ वर्कर का फिट हेल्थ आईडी बनाया गया है। अगर वह प्रदेश में कही भी जाता है तो उसकी आईडी से उसकी सभी जानकारी मिल जाएगी, जिससे डॉक्टर को उसका इलाज करने में काफी मदद मिलेगी ।

यह भी पढ़ेंः-गंगासागर मेलाः श्रद्धालुओं के लिए की गई विशेष व्यवस्था, प्रशासन अलर्ट

मंत्री ने बताया कि यमुनानगर इस प्रकार की आईडी बनाने वाला प्रदेश का पहला जिला है। कोरोना के बढ़ते मामलों में सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के सभी स्कूल व कॉलेज 26 जनवरी तक बंद करने के आदेश कर दिए गए हैं। इस दौरान पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रखी जाएगी। इस मौके पर हैल्थ वर्कर्स को सम्मानित भी किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)