मुंबई: औरंगाबाद कालेज परिसर में बीती रात बम रखे जाने की खबर मिलते ही पुलिस और बम निरोधक की टीम पहुंची। यहां पर छानबीन करने के बाद बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad) को मोबाइल का पावर बैंक मिला, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। औरंगाबाद पुलिस बम की झूठी खबर देने वाले की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें..अभिनेता अनुपम खेर की डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से हुई बहस, जानें क्या है…
पुलिस के अनुसार, शनिवार को देर रात औरंगाबाद पुलिस कंट्रोल रूम को अज्ञात व्यक्ति ने औरंगाबाद कालेज परिसर में बम रखे जाने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड के जवान, बम निरोधक दस्ते की टीम (bomb disposal squad), श्वान दस्ते की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे कालेज परिसर की तलाशी ली। पुलिस और संबंधित टीम की छानबीन रविवार सुबह तक चलती रही। इसके बाद बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad) को यहां मोबाइल का पावर बैंक मिला।
गौरतलब है कि 8 जून को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जनसभा औरंगाबाद में है। इससे पहले ठाणे में भी कल बम रखे की जाने अफवाह फैलाई गई थी। बम रखे जाने की झूठी खबर के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जनसभा को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है और औरंगाबाद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। औरंगाबाद पुलिस और ठाणे पुलिस बम रखे जाने की झूठी खबर देने वाले की तलाश कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)