Nusrat Bharucha Health : बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट दिया है। सर्दी, बुखार, बदन दर्द और आंखों में संक्रमण के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इस स्थिति में भी वह काम कर रही हैं। इसके चलते फैन्स ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई है।
एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) ने कार में बैठे हुए अपनी एक सेल्फी शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दिवाली के बाद की स्थिति: सर्दी, बुखार, कफ, शरीर में दर्द और आंखों में संक्रमण। किसी तरह खुद को मीटिंग में ले जा रही हूं।’
ये भी पढ़ें: Ranveer Kapoor की ‘ Ramayana’ का पहला पोस्टर जारी , दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म
Nusrat Bharucha Health: फैंस ने ठीक होने की कामना की
दरअसल, कुछ दिन पहले नुसरत ने केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन किए थे। उन्होंने वहां से तस्वीरें भी शेयर कीं। वहां से लौटने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ दिवाली मनाई लेकिन इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। ‘अकेली’ में नुसरत भरूचा के रोल को काफी सराहना मिली थी। अब फैंस उनकी आने वाली फिल्म को लेकर उत्सुक हैं। फैंस ने भी उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है।