Home फीचर्ड कोलकाता में मिला बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम का शव, नौ दिन...

कोलकाता में मिला बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम का शव, नौ दिन से थे लापता

body-of-bangladesh-mp-anwarul-azim-found-in-kolkata

Kolkata : इलाज के लिए कोलकाता आए बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम का शव कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में मिला है। वह पिछले नौ दिनों से लापता थे। कोलकाता स्थित बांग्लादेश के उप उच्चायोग को इसकी जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने सांसद की हत्या का शक जताया है।

13 मई से लापता थे सांसद 

बांग्लादेश के उप उच्चायोग के अनुसार, अनवारुल अजीम 12 मई को इलाज के लिए बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल आए थे। वह बारानगर में एक दोस्त के घर पर रह रहे थे। 13 मई को उन्होंने कहा कि वह इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रहे हैं। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। 14 मई को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद पुलिस टीम बांग्लादेश सांसद की तलाश में जुट गई। उनकी आखिरी लोकेशन बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैक की गई थी।

कोलकाता से पुलिस की एक टीम बिहार गई थी, लेकिन लापता होने के नौ दिन बाद अनवारुल अजीम का शव कोलकाता के न्यू टाउन से बरामद किया गया। न्यू टाउन थाने की पुलिस व विधाननगर कमिश्नरेट की खुफिया विभाग पूरे मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें-धार्मिक संगठनों को बदनाम कर रहीं CM, यह पाप डुबों देगा उन्हें, दिलीप घोष का ममता पर निशाना

जांच में जुटी पुलिस

अनवारुल अजीम बांग्लादेश के जेनाइदाह-4 संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं। उनके अचानक गायब होने से पश्चिम बंगाल से लेकर बांग्लादेश तक हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया था कि जिस गाड़ी में वह सवार हए थे उसकी लोकेशन न्यू टाउन इलाके में मिली थी। इसके बाद पुलिस ने बैरकपुर और उसके आसपास के इलाकों में उनकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि 12 मई को अनवारुल अजीम अपने दोस्त गोपाल विश्वास के घर पहुंचा थे। 12 मई की रात वह वहीं रहे। वह 13 मई को इलाज के लिए निकले थे ,उसके बाद उनका शव मिला।

यह भी बताया जा रहा है कि बारानगर में रहने वाले अपने पुराने दोस्त का घर छोड़कर कोलकाता आने के बाद अनवारुल अजीम ने न्यू टाउन के एक आवासीय परिसर में एक फ्लैट किराए पर लिया था और वहां कुछ लोगों के साथ रहे थे। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version