Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडशौचालय में मिला Private Hospital की नर्स का शव, हत्या की आशंका

शौचालय में मिला Private Hospital की नर्स का शव, हत्या की आशंका

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र के एक Private Hospital में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शौचालय में मिला। मृतका उसी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Private Hospital से शाम को अचानक लापता हुई युवती

कल दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक युवती ड्यूटी पर थी, लेकिन शाम करीब 5 बजे से वह अचानक लापता हो गई। अस्पताल स्टाफ ने उसे पूरे अस्पताल में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में एक शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला। स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर युवती का शव पड़ा मिला। उसका मोबाइल फोन भी शौचालय के अंदर पड़ा था।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पिता ने हत्या का शक जताते हुए आरोप लगाया कि जब वह पहुंचे तो उनकी बेटी आईसीयू में थी। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नर्स की पहचान ज्वालापुर हाल निवासी जमालपुर के रूप में हुई है। युवती की उम्र 23 साल थी और वह एक निजी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थी। परिजनों के आरोपों पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर भंडारी और एसपी सिटी पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः-Champions Trophy से पहले बाबर आजम ने मचाया कोहराम, कोहली का विराट रिकॉर्ड किया ध्‍वस्‍त

अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ से पूछताछ की। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि नर्स की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें