Jhabua: पुलिया के नीचे मिले दो युवकों के शव, हादसे की आशंका

0
6
pratapgarh

dead-body-found

भोपालः झाबुआ जिले के थान्दला-बालवासा मार्ग पर ग्राम रूंडीपाड़ा के निकट स्थित पुलिया के नीचे से सोमवार की सुबह एक क्षतिग्रस्त बाइक और दो युवकों की लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि युवकों की मौत बाइक के पुल पर से गिरने की वजह से हुई। दोनों युवक शादी के किसी काम को लेकर गई रात थान्दला आ रहे थे। दुर्घटना की जानकारी परिजनों को आज सोमवार सुबह मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और लाशों को बरामद किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने सोमवार को बताया कि पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का मामला लग रहा है, किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने एवं जांच के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस के अनुसार, मृत युवकों की पहचान मुनसिंह खड़िया ग्राम रूंडीपाड़ा और कमल पुत्र, मंगू डामोर निवासी देवीगढ़ के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें..भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में RSS समर्थित संगठन, कोलकाता में करेगी मेगा रैली

दोनों शादी के किसी काम के संबंध में रविवार रात थान्दला के लिए निकले थे, किन्तु देर रात तक भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों द्वारा आज तड़के उनकी खोज शुरू की गई। इसी दौरान उन्हें मालूम हुआ कि रूंडीपाड़ा पुलिया के नीचे मृतकों सहित क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी है। परिजनों द्वारा उनकी पहचान कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के अनुसार दुर्घटना रात में ही किसी समय हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)