शहडोल में बंद कोयला खदान में तीन और शव मिले, मृतकों की संख्या हुई सात

शहडोल : जिले के धनपुरी स्थित साउथ-ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की बंद कोयला खदान में कबाड़ चोरी करने गये चार युवकों की गत दिवस जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गयी। शनिवार को इस घटना में तीन और लोगों के शव मिले। कोयले की बंद पड़ी खदान में प्रशासन ने करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 8 बजे इन शवों को खदान से बाहर निकाला गया। खदान में हुए हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हुई है।

दरअसल, एक दिन पहले बंद कोयले की खदान में कुछ लोग कबाड़ लेने गए थे। इस दौरान खदान में जहरीली गैस के रिसाव से चार लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और चारों के शव बाहर निकाले गए। वहीं, हादसे में मरने वालों के परिजनों ने बताया कि उनके तीन साथ खदान में गए थे। काफी देर होने के बाद वह वापस नहीं आए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शनिवार को रेस्क्यू टीम ने तीन शवों को बाहर निकाला। जिनकी पहचान मनोज पड़री, रोहित कोल, राजेश मिश्रा, के रूप में हुई है।

खदान प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

मामले में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि घटना में हमने साइबर सेल की मदद ली। जिससे लोकेशन ट्रेक कर तीन लोगों के शवों बाहर निकाला गया। मामले में इस खदान के प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली रही है। क्योंकि गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इसे बंद किया जाना चाहिए था जो कि नहीं किया गया। हमने खदान प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब तक खदान से सात शव निकाले जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-त्रिपुरा चुनावः भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM…

हटाए गए थाना प्रभारी और बीट प्रभारी

एसईसीएल की बंद खदानों में कबाड़ चोरी करने गए युवकों की मौत के बाद एसपी ने शनिवार को धनपुरी थाना प्रभारी रत्नंबर शुक्ला की लापरवाही मानी। जिसके बाद बीट प्रभारी और टीआई प्रभारी को हटा दिया गया।

जहरीली गैस के रिसाव से हुई मौत

इससे पहले गुरुवार की रात कुछ लोग बंद कोयला खदान में कूड़ा उठाने गए थे। इस दौरान जहरीली गैस बनने से इन लोगों की मौत हो गई। प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को चार लोगों के शव बरामद किए। चारों मृतकों की पहचान हजारी कोल (30) पुत्र कल्लू कोल निवासी दफाई नंबर 4, कपिल विस्कर्म (21) पुत्र सुखराम निवासी वार्ड 19, राज महतो (20) पुत्र गणेश महतो के रूप में हुई है. निवासी वार्ड 16 व राहुल कोल (23) पुत्र हीरालाल निवासी वार्ड 16 हुआ, क्योंकि मृतक धनपुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। शनिवार को तीन और शव मिलने से मृतकों की संख्या सात हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)