Home प्रदेश बोचंहा विस उपचुनावः भाजपा ने बेबी कुमारी को बनाया उम्मीदवार तो ‘हम’...

बोचंहा विस उपचुनावः भाजपा ने बेबी कुमारी को बनाया उम्मीदवार तो ‘हम’ ने जताया एतराज

भाजपा

पटनाः भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बोचंहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बेबी कुमारी को उम्मीदवार घोषित किया है। बेबी कुमारी यहां 2015-2020 तक विधायक थीं। साल 2020 में इस सीट पर मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी से समझौते के बाद यहां से मुसाफिर पासवान को उम्मीदवार बनाया गया था। उनकी मृत्यु के बाद यह सीट खाली हुई है।

चुनाव आयोग ने यहां उपचुनाव का ऐलान किया है। भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा करने पर जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने सवाल उठाया है। पार्टी प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा है कि भाजपा ने बोचहां से उम्मीदवार उतार कर परंपराओं की अनदेखी की है। बोचहां सीट वीआईपी की थी और उसी की होनी चाहिए थी। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मुकेश साहनी ने करीब 50 उम्मीदवार भाजपा के विरुद्ध उतारे थे। इस वजह से भाजपा के नेता साहनी से नाराज हैं। बिहार भाजपा के कई नेता पहले से ही कह रहे थे कि बोचहां से अपना उम्मीदवार उतारेंगे। उनका कहना था कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी सिटिंग विधायक बेबी कुमारी का टिकट काटकर वीआईपी को सीट दी थी, लेकिन मुकेश साहनी ने भाजपा के साथ धोखाधड़ी की। अब उन्हें कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें.लापता ब्लाक प्रमुख चार माह बाद नवनिर्वाचित विधायक के घर से…

बोचहां से भाजपा के उम्मीदवार की घोषणा के बाद अब खतरा मुकेश साहनी की मंत्री की कुर्सी पर है। मुकेश पिछला विधानसभा चुनाव हार गये थे। भाजपा ने उन्हें विधान परिषद का सदस्य बना कर मंत्री बनवाया था।भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, संजय सरावगी और मुरारी मोहन झा का कहना है कि मुकेश साहनी ने उत्तर प्रदेश में जो किया है उसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। भाजपा विधायक बचौल ने कहा कि एक-दो महीने में मुकेश की विधान परिषद की सदस्यता खत्म होने वाली है। इस बार उन्हें विधान परिषद में भेजने का सवाल ही नहीं है। ऐसे में एक-दो महीने में उनकी मंत्री की कुर्सी भी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version