Home मध्य प्रदेश श्योपुर में दुखद हादसा: सीप नदी में पटली नाव 6 की मौत,...

श्योपुर में दुखद हादसा: सीप नदी में पटली नाव 6 की मौत, 3 बच्चे शामिल

boat-sinks-in-seep-river-in-sheopur-mp-

श्योपुर: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव में शनिवार शाम यात्रियों से भरी नाव पलटकर सीप नदी में डूब गई। हादसे के वक्त नाव में 11 लोग सवार थे, जिनमें से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई है। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो लोग लापता हैं।

सीएम ने हादसा पर जताया दुख

वहीं, तीन लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताया है, साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भी मौके पर भेजा है। जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार शाम चार बजे मानपुर थाना क्षेत्र के सरोदा गांव में हुआ। तेज आंधी के कारण नाव सीप नदी में पलट गई और गहरे पानी में जाने से नदी में डूब गई। नाव पर सवार लोग बड़ौदा के विजारपुर के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें-बिना फूड लाइसेंस चल रही थी फैक्ट्री, सोलह कुंतल वेजिटेबल सॉस नष्ट

 हादसे की खबर मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर पुलिस, प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शाम तक बचाव दल ने तीन बच्चों समेत छह लोगों के शव बरामद कर लिए हैं।

दो लोग लापता 

मृतकों की पहचान परशुराम (25) पुत्र सूरजमल, आरती (16) पुत्री कान्हाराम, लाली (15) पुत्री रामअवतार, भूपेंद्र (4) पुत्र रामअवतार, श्याम (10) पुत्र परशुराम, परवंता पत्नी परशुराम माली के रूप में हुई है। दो लोग अभी भी लापता हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उनकी तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नाव हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा कि रामेश्वर घाट पर नाव पलटने की दुखद खबर मिली है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भी वहां पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी की सुरक्षा के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version