पटनाः बिहार के फतुहा थाना क्षेत्र में दूध के बकाया को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। देखते ही देखते मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि दो पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी। जिसमें तीन लोगों की हत्या कर दी गयी है। मृतकों में प्रदीप कुमार (35), शैलेश कुमार (40) और जय सिंह (50) शामिल हैं। गोलीबारी की इस घटना में 22 वर्षीय युवक मिंटूस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एनएमसीएच, पटना भेजा गया है।
घटना की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दूध के बकाया पैसे को लेकर दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था। एक पक्ष के लोग पैसा मांगने गये थे। इस दौरान दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई। तभी अचानक गोलियां चलने लगीं जिसमें चार लोग घायल हो गये। दोनों तरफ से गोलियां चलीं। तीन लोगों की हत्या की खबर मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फतुहा डीएसपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि एक पक्ष से प्रदीप तो दूसरे पक्ष से जय सिंह के बीच लड़ाई शुरू हुई थी। तीन लोगों की हत्या के बाद फतुहा अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। बड़ी संख्या में जुटे लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक रहे थे। हालांकि, बाद में पुलिस के समझाने पर ग्रामीण मान गए। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा।
ये भी पढ़ें..World Cup 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया ने लिया बड़ा फैसला, खिलाड़ियों…
ग्रामीणों ने बताया कि दूध के पैसे को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायत होनी थी। उन्हें जानने वाले इस पक्ष में थे कि दोनों को साथ बैठाकर बकाया रुपयों के विवाद को बातचीत से सुलझाया जाए, लेकिन इसी बीच दोनों पक्षों के बीच मामला बढ़ गया। इस मामले की जानकारी देते हुए फतुहा डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि पुलिस इस घटना को लेकर कई पहलुओं पर जांच कर रही है। जमीन विवाद की भी बात सामने आ रही है। हालांकि, ग्रामीणों ने घटना के पीछे दूध के बकाया को लेकर चल रहे विवाद को बताया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)