Home उत्तर प्रदेश मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने वाले प्रधान व ब्लाक कर्मी हुए...

मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने वाले प्रधान व ब्लाक कर्मी हुए सम्मानित

conducted-the-idol-immersion-peacefully-were-honored

सुल्तानपुर- बल्दीराय विकास खंड क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए ब्लाक के एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान, सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, वीसी सखी, सफ़ाई कर्मचारी को जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, एसडीएम गामिनी सिंगला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, बीडीओ वैशाली चोपड़ा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शांति पूर्ण तरीके से हुई पूजा

बीडीओ ने बताया कि बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र में 131 मूर्ति स्थापित की गई थी। मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्वक संपन्न कराए हैं उन्हें प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया किया है। मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष सहयोग करने के लिए इसौली प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास, चककारी भीट ग्राम प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू, सादुल्लापुर ग्राम प्रधान उधव प्रताप यादव, पारा ग्राम प्रधान अमन सोनी, एडीओ समाज कल्याण रवि राणा आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूजा के दौरान कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

यह भी पढ़ेंः-Chemical warehouse fire in firozabad : अज्ञात कारणों से केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग

प्रतिमा का विसर्जन के मौजूद रहे कई गणमान्य लोग

प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत दयावंत सिंह, एडीओ समाज कल्याण रवि राणा, ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद सिंह, एपीओ मनरेगा नवीन मिश्रा, जेई एम आई शेष कुमार पांडेय ग्राम विकास अधिकारी घनश्याम यादव, मनोज यादव, वरिष्ठ लिपिक सत्य नारायण गौतम, जेई आर एस जितेंद्र मोहन शर्मा, दीप्ति यादव, प्रियंका साहू, नीतू तिवारी, प्रिंस सिंह, चंचल प्रताप सिंह, सतेंद्र प्रताप सिंह, हौसिला प्रसाद, वेद प्रकाश यादव, राजेश मौर्य, मोनिका, अमर नाथ, विकास आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट राजकमल यादव

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version