ब्लाॅक प्रमुख प्रत्याशी के पति ने की बीडीसी के जेठ की हत्या, मुकदमा दर्ज

बहराइचः बहराइच के खैरीघाट इलाके में अपने पक्ष में मतदान न करने की आशंका के चलते भाजपा से ब्लॉक प्रमुख की उम्मीदवार के पति ने अपने समर्थकों संग महिला बीडीसी का अपहरण करने उसके घर पहुंच गए। वहां जमकर हंगामा काटा। परिजनों के विरोध पर दबंगों ने बीडीसी के जेठ की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। बीडीसी के जेठ की मौत के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार खैरीघाट थाना क्षेत्र के दीनपुरवा गांव निवासी सरिता चौधरी भाजपा उम्मीदवार ब्लॉक प्रमुख की दावेदार हैं। बीडीसी सदस्य यदुराई देवी पत्नी सुंदर लाल के घर में भाजपा उम्मीदवार के पति सुधीर यज्ञ सैनी गनर व अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और महिला बीडीसी को उठाकर ले जाने लगे। इसका विरोध परिजनों ने किया। विरोध के दौरान काफी हंगामा हुआ। जिसमें मारपीट शुरू हो गई। महिला बीडीसी सदस्य को ले जाने का विरोध करने पर उनके जेठ मायाराम के ऊपर बंदूक की नाल से हमला कर दिया गया। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गये।

यह भी पढ़ेंःकोरोना के नये मामलों में आ रही कमी, बीते 24 घंटे में मिले 43,393 नए मरीज

मायाराम को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर खैरीघाट थानाध्यक्ष विमलेश सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष ने जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी। एसपी सुजाता सिंह ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और परिजनों को आश्वासन दिया कि उनको न्याय दिलाया जाएगा। एसपी ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार के पति समेत चार नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।