Home महाराष्ट्र Maharashtra Blast : भंडारा में ऑर्डनेंस फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, कई लोगों...

Maharashtra Blast : भंडारा में ऑर्डनेंस फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, कई लोगों की मौत

Maharashtra-Blast

Maharashtra Blast: महाराष्ट्र के भंडारा के जवाहर नगर में शुक्रवार को एक आयुध फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।

Maharashtra Blast: आयुध फैक्ट्री में हुआ विस्फोट

विस्फोट की सूचना मिलते ही बचाव और चिकित्सा दल को तुरंत मौके पर भेजा गया। जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित आयुध फैक्ट्री में सुबह करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ। बचाव और चिकित्साकर्मी विस्फोट स्थल पर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं और दमकलकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं। जिला कलेक्टर ने आगे बताया कि विस्फोट के कारण छत ढह गई और करीब 12 लोग इसके नीचे दब गए। इनमें से दो को बचा लिया गया है और मलबा हटाने के लिए खुदाई करने वाली मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः- Bomb Threat: अब वडोदरा में तीन नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Maharashtra Blast: 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

अधिकारियों के अनुसार, “आयुध निर्माणी में शुक्रवार सुबह विस्फोट की घटना हुई। जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात किए गए हैं और बचाव अभियान जारी है।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। दूर से लिए गए वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version