Home छत्तीसगढ़ जर्जर सड़कों के विरोध में भाजयुमो का प्रदर्शन, सड़क का नाम रखा...

जर्जर सड़कों के विरोध में भाजयुमो का प्रदर्शन, सड़क का नाम रखा स्वीमिंग पूल

BJP

रायगढ़: रायगढ़ से लगे सरिया मार्ग से ओडिशा जाने वाली ख़स्ताहाल सड़कों के विरोध में रायगढ़ भाजयुमो ने बुधवार को सांकेतिक रूप से चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर बने पानी से भरे गड्ढे में बैठकर जमकर नारेबाजी की और सड़क का नाम “स्वीमिंग पूल” रख बैनर लगा दिया। यह चक्काजाम तकरीबन दो घंटे तक चला।

इस दौरन भाजयुमो ने पूरे प्रदेश में सड़कों की बदहाल स्थिति के लिए कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रायगढ़ में बढ़ते हादसों और मौतों की मुख्य वजह सड़कों की दुर्दशा है। गड्ढों में कीचड़ व धूल से मुसाफिरों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है।

ये भी पढ़ें..यातायात पुलिस ने तय की वाहनों की स्पीड लिमिट, उल्लंघन पर कटेगा चालान

इन सड़कों पर चलकर आज कहीं न कहीं हर छत्तीसगढ़िया शर्मिंदा हो रहा है। जिले में ऐसा कोई कस्बा या गांव नहीं है जहां पर चलने लायक सड़क हो। आलम यह है कि जनता इसकी शिकायत किससे करे क्योंकि यहां कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। भाजयुमो जिला महामंत्री सूरज शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सड़कों की दशा सुधारने के जो वादे किए थे, वह उन पर खरा नहीं उतर पाई है। स्टेट हाइवे पर ऐसे एक नहीं बल्कि कई गड्ढे मौजूद हैं, जो सरकार की वादाखिलाफी को उजागर करते हैं। इसलिए हमने आज विरोध जताते हुए इन सड़कों को स्वीमिंग पूल का नाम दिया है और हमारी सरकार बनने के बाद सड़कों की दुर्दशा सुधारना हमारी प्राथमिकता होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version