Home उत्तर प्रदेश मतगणना से पूर्व भाजपा के जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार की कोरोना से...

मतगणना से पूर्व भाजपा के जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार की कोरोना से मौत

लखनऊः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य की बहुचर्चित सीट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गयी। उनकी मौत से भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता सन्न रह गये। हमीरपुर जनपद में जिला पंचायत की इंगोहटा सीट के लिये भाजपा ने भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित भदौरिया पर दांव लगाया था। कोरोना संक्रमण काल में भी वे चुनाव प्रचार में दिन रात जुटे रहे। हाल ही सम्पन्न हुये मतदान में इनकी स्थिति काफी मजबूत बतायी जा रही थी। यहां प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशियों समेत 25 उम्मीदवारों ने चुनावी समर में किस्मत आजमाया है।

नगर पालिका परिषद हमीरपुर के चेयरमैन एवं भाजपा नेता कुलदीप निषाद ने बताया कि मतदान के बाद प्रत्याशी अमित भदौरिया की तबियत खराब हो गयी थी। इनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। उन्हें इलाज के लिये मधुराज हास्पिटल कानपुर ले जाया गया था जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी। आरएसएस कार्यकर्ता मिथिलेश द्विवेदी ने बताया कि 26 अप्रैल को इस सीट के लिये मतदान कराया गया था। मतदान की समाप्ति से पहले शाम को अमित भदौरिया की हालत बिगड़ गयी थी, वह बोल भी नहीं पा रहे थे। परिजन उन्हें तुरंत कानपुर ले गये थे।

यह भी पढ़ेंःदिल्ली में मीसा भारती के आवास पर रहेंगे राजद सुप्रीमो लालू…

सुमेरपुर क्षेत्र की सबसे बड़ी आबादी वाला इंगोहटा गांव राजनैतिक मायने में हमेशा सुर्खियों में रहा है। जिला पंचायत की इंगोहटा सीट पिछली बार सपा के खाते में थी। अबकी बार भाजपा ने इस सीट के लिये पार्टी के पुराने चेहरे के रूप में अमित भदौरिया पर दांव लगाया था।

Exit mobile version