Home प्रदेश BJP शुरू करेगी विजय संकल्प अभियान, अमित शाह की रणनीति पर…

BJP शुरू करेगी विजय संकल्प अभियान, अमित शाह की रणनीति पर…

Rajasthan Assembly Elections-BJP

भोपालः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात भोपाल प्रवास के दौरान यहां BJP के प्रदेश कार्यालय में प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति तय की गयी। उन्होंने राज्य में चुनाव को लेकर विजय संकल्प अभियान शुरू करने की बात कही।

करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया को बताया कि बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति के साथ-साथ पार्टी की तैयारियों पर गहन मंथन किया। बैठक में अमित शाह ने विजय संकल्प अभियान शुरू करने की बात कही। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विजय संकल्प अभियान चलाएगी। पार्टी इस अभियान में पूरी ताकत से जुटेगी।

यह भी पढ़ेंः-इन दो कारणों से महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा सर्वाइकल कैंसर

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार रात करीब आठ बजे भोपाल आए और यहां मध्य प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक की। शाह के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, शिवप्रकाश, अजय जामवाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे। मीटिंग में। बैठक लेने के बाद देर रात करीब 11।30 बजे अमित शाह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय गृह मंत्री शाह को विदाई दी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात स्टेट हैंगर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के गृह मंत्री एवं प्रभारी मंत्री डॉ। नरोत्तम मिश्रा, सांसद वीडी शर्मा, प्रदेश मंत्रिपरिषद के सदस्य, सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version