राज्यसभा चुनाव में सुष्मिता देव के खिलाफ भाजपा नहीं उतारेगी उम्मीदवार, निर्वाचित होना तय

कोलकाता: कांग्रेस छोड़कर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं पूर्व सांसद सुष्मिता देव के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा के लिए अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इससे देव का राज्यसभा में निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।

भाजपा के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा है कि पश्चिम बंगाल से होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए भाजपा किसी भी उम्मीदवार को नामित नहीं करेगी। इसके परिणाम पूर्व निर्धारित हैं। हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि बिना चुनी हुई मुख्यमंत्री एक बार फिर बिना चुनी हुईं रह जाएं। जय मां काली।

यह भी पढ़ेंः-पूर्वजों की आत्मा की शान्ति को कम से कम तीन त्रिपिंडी श्राद्ध जरूरी, जानें इसका महत्व

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के पूर्व सांसद मानस भुइंया ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट के लिए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने सुष्मिता देव को नामित किया है। इसी बीच खबर मिली है कि देव आज विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करेंगी। भाजपा की घोषणा के बाद देव का निर्विरोध राज्यसभा में जाना तय है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)