लखनऊः हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा आज से तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकालेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंगलवार से राज्य भर में अपनी दो दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ शुरू करेगी, जिसके दौरान पार्टी लोगों से भी संपर्क करेगी और उनसे अपने घरों में तिरंगा प्रदर्शित करने का आग्रह करेगी। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत निकाली जा रही इस यात्रा (Tiranga Yatra) में भाजपा सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें..Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित, विराट कोहली-केएल राहुल की वापसी, बुमराह बाहर
भाजपा महासचिव अमर पाल मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में 4.50 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि तिरंगा अभियान के तहत सभी आवासों, सरकारी और निजी कार्यालयों और भवनों और अन्य प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए। मौर्य ने कहा, “आज से 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) तक पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक घर पर एक तिरंगा प्रदर्शित हो।” भाजपा नेता हिमांशु दुबे ने कहा, “गुरुवार से हम जागरूकता फैलाने के लिए गांवों और शहरों में प्रभातफेरी भी निकालेंगे। 13 से 15 अगस्त तक पार्टी हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए हर दरवाजे पर दस्तक देगी।”
गौरतलब है कि इस साल देश स्वतंत्रता के 75 भारत पूरे कर रहा है। इस उपलक्ष्य में भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान के लिए आह्वान किया था। बीजेपी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि हर घर तिरंगा अभियन से कोई घर न छूटे। इसके अलावा पीएम मोदी ने देशवासियों से सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाल पिक में तिरंगा की तस्वीर लगाने का भी आह्वान किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)