Home फीचर्ड बीजेपी ने कहा- घमंडिया गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल है शराब घोटाला

बीजेपी ने कहा- घमंडिया गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल है शराब घोटाला

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल जाने के डर से सभी घोटालेबाज एक हो गए हैं। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि शराब घोटाला इस अहंकारी गठबंधन को फेविकोल की तरह और मजबूत करता है। अहंकारी गठबंधन शराब घोटाला और संसद का अपमान करने वालों का जमावड़ा है।

अरविंद केजरीवाल भी जाएंगे जेल

चुनाव के दौरान देश ने देखा कि कैसे कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी और सोना-चांदी बरामद हुआ था। इस बीच गठबंधन में शामिल और ईमानदार होने का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल भी शराब घोटाले में पूछताछ से बचने के लिए विपश्यना करने जा रहे हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि 2 नवंबर को शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को बुलाया था लेकिन तब उन्होंने त्योहारों का हवाला देकर समय मांगा था। अब फिर से ईडी के समन से बचने के लिए विपश्यना के नाम पर भागदौड़ कर रहे हैं। कब तक भागोगे अरविंद केजरीवाल, कानून के हाथ बहुत लंबे हैं, घोटाला किया है तो पकड़े जाओगे। उसके गैंग के लोग-सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, मनीष सिसौदिया भी जेल जा चुके हैं। अब अरविंद केजरीवाल भी जेल जाएंगे, इसलिए जनता से जनमत संग्रह करा रहे हैं।

देश के बुजुर्गों का मजाक उड़ाना गलत

उन्होंने INDIA गठबंधन के संसद मार्च की आलोचना करते हुए कहा कि संसद में जिस तरह से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान किया गया और उनका मजाक उड़ाया गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कोई राजनीतिक विषय नहीं बल्कि संवेदनशील विषय है। उन्होंने पूछा कि क्या कोई बेटा अपने पिता के झुके कंधों का मजाक उड़ा सकता है?

यह भी पढ़ेंः-हमास के खात्मे तक नहीं रुकेगी जंग, युद्ध विराम के कयासों के बीच प्रधानमंत्री नेतन्याहू का बड़ा ऐलान

संसद की उन सीढ़ियों पर उपराष्ट्रपति को जन प्रतिनिधियों द्वारा बॉडी शेमिंग किया जा रहा है, यह सभी बुजुर्गों का मजाक है। जाटों के कंधों का मजाक उड़ाया जा रहा है। जाटों के कंधे भारत माता के कंधे हैं। जाटों की रीढ़ झुक नहीं सकती। इसकी नकल करने की कोशिश करना अपमानजनक है, दुखद है, देश के शौर्य का अपमान है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version