चिंतन शिविर और सुनील जाखड़ के कांग्रेस छोड़ने पर भाजपा ने कसा तंज

भाजपा
bjp

नई दिल्लीः देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर में चिंतन बैठक कर रही है। एक ओर जहां कांग्रेस अपने भविष्य की दशा और दिशा को सुधारने के लिए अपने दिग्गज नेताओं को अलग-अलग समूहों में बांट कर विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करने का जिम्मा सौंपा हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के लिए पंजाब से एक बुरी खबर आ गई। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने फेसबुक पर ही पार्टी और पार्टी के कुछ नेताओं की आलोचना करते हुए कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

ये भी पढ़ें..चिंतन शिविर के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, सुनील जाखड़ ने पार्टी को कहा अलविदा

कांग्रेस के इतने महत्वपूर्ण चिंतन बैठक के दौरान पार्टी के एक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस छोड़ने के ऐलान ने भाजपा को कांग्रेस पर कटाक्ष करने का एक और मौका दे दिया है। भाजपा इसे एक अद्भुत संयोग बताते हुए देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रही है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस की इस हालत पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि, इधर उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर चल रहा है उधर पंजाब से कद्दावर कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी छोड़ी। वाह क्या संयोग है!

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (sunil jakhar) ने कई दशक बाद शनिवार को कांग्रेस छोड़ दी। जाखड़ ने पार्टी हाईकमान, दिल्ली में बैठी सीनियर लीडरशिप तथा सोनिया गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं। सुनील जाखड़ (sunil jakhar) के पिता स्वर्गीय बलराम जाखड़ भी कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे थे। पिछले करीब एक साल में एक अवसर वह भी आया था जब सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री बनाए जाने की तैयारी हो गई थी और अब वह पार्टी से किनारा कर चुके हैं। सुनील जाखड़ पिछले कई महीनों से शांत बैठे हुए थे। सुनील जाखड़ (sunil jakhar) को हाल ही में संपन्न चुनाव विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर बयानबाजी करने के आरोप में कांग्रेस ने नोटिस भेजा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)