Home दिल्ली इंडिया गठबंधन के प्रस्ताव पर BJP का तंज, कहा- गिव एंड टेक...

इंडिया गठबंधन के प्रस्ताव पर BJP का तंज, कहा- गिव एंड टेक की राजनीति को विपक्ष ने स्वीकारा

chhattisgarh liquor scam ravi shankar allegations

नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की मुंबई बैठक में पारित प्रस्ताव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आज मुंबई की बैठक में तथाकथित इंडिया का जो रिजोल्यूशन रहा, उस पर उन्हें बहुत कौतूहल हुआ। बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी सरकार के कार्यकाल में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों ने धरती, अग्नि, जल, वायु और आकाश समेत हर जगह भ्रष्टाचार किया, इनकी पूरी राजनीति है। देना और लेना है। इससे प्रभावित होकर आज गठबंधन में शामिल दलों ने अपने प्रस्ताव में ही स्वीकार कर लिया है कि वे लेने-देने की राजनीति करेंगे।

प्रसाद ने राहुल गांधी पर चीन का प्रवक्ता बनने का आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या उनके गठबंधन की हर बैठक में चीन की तारीफ करना जरूरी है? उन्होंने सवाल पूछा कि क्या चीन को भी भारत का यह विपक्षी गठबंधन पसंद आ रहा है? बीजेपी नेता ने कहा कि पटना और बेंगलुरु के बाद मुंबई में विपक्षी गठबंधन की यह तीसरी बैठक थी, लेकिन तीन बैठकों के बाद भी विपक्षी गठबंधन भारत के विकास, महिलाओं और बच्चों के लिए ठोस मुद्दों, गरीबों के उत्थान आदि पर सहमत नहीं हुआ। आतंकवाद और देश की सुरक्षा। उन्होंने देश के सामने कोई संकल्प नहीं रखा, भारत के विकास के लिए कोई एजेंडा नहीं रखा, उनके पास कोई विजन नहीं था।

यह भी पढ़ें-एक देश एक चुनाव पर कमलनाथ का बड़ा बयान, बोले- राज्यों की भी मंजूरी जरूरी

प्रसाद ने कहा कि ये विपक्षी दल किसी विकल्प की तलाश में नहीं हैं बल्कि इनके बीच मोदी को कोसने की होड़ चल रही है। उन्होंने 60 फीसदी बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिन में सपने देखने पर कोई रोक नहीं है, शेख चिल्ली को खूबसूरत सपने देखने से कोई कैसे रोक सकता है। सब जानते हैं कि जनता किसके साथ है। आरएसएस की आलोचना करने पर रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पूछा कि क्या राहुल गांधी को आरएसएस का फुल फॉर्म पता है? क्या आप RSS के संस्थापक का नाम जानते हैं? उन्होंने लालू यादव से लेकर नीतीश कुमार तक पर भी जमकर निशाना साधा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version