नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी से पार्टी की लोकसभा सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से भाजपा ने खुद को अलग कर लिया है और उन्हें फटकार भी लगाई है।
भाजपा ने कंगना को दी चेतावनी
भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री के बयान को लेकर सोमवार को स्थिति स्पष्ट की और कहा कि पार्टी कंगना रनौत के बयान से “असहमति व्यक्त करती है”। पार्टी ने उन्हें नीतिगत मुद्दों पर बोलने की अनुमति नहीं दी है और न ही वह ऐसा करने के लिए अधिकृत हैं। भाजपा ने कंगना रनौत को कड़ी चेतावनी भी दी और भविष्य में ऐसा कोई बयान न देने की सलाह दी।
पार्टी हाईकमान के निर्देश पर भाजपा के केंद्रीय मीडिया सेल ने कंगना रनौत के विवादित बयान पर पार्टी का आधिकारिक रुख जारी करते हुए कहा, “किसान आंदोलन के संदर्भ में भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान पार्टी का विचार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान से अपनी असहमति व्यक्त करती है।
ये भी पढ़ेंः- J&K Elections 2024: भाजपा ने जारी की मोदी-योगी और अमित शाह सहित 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
कंगना को भविष्य में ऐसा कोई बयान न देने का दिया निर्देश
पार्टी की ओर से Kangana Ranaut को पार्टी नीतिगत मामलों पर बयान देने की न तो अनुमति है और न ही उन्हें ऐसा करने का अधिकार है।” बयान में आगे कहा गया कि पार्टी ने ” कंगना रनौत को भविष्य में ऐसा कोई बयान न देने का निर्देश दिया है। भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ और सामाजिक सद्भाव के सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
क्या कुछ कहा था कंगना रनौत ने ?
दरअसल, सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का एक बयान वायरल हो रहा है। कंगना ने कहा था कि किसान आंदोलन में लाशें लटक रही थीं, बलात्कार हो रहे थे। किसान बिल वापस लिया गया जिससे देश को झटका लगा। यह बहुत लंबी प्लानिंग थी, जैसे बांग्लादेश में हुआ। यहां चीन और अमेरिका जैसी विदेशी ताकतें काम कर रही हैं। कंगना ने कहा था कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो बांग्लादेश में जो हुआ, वह यहां होने में ज्यादा समय नहीं लगता। वहीं कंगना के इस बयान पर हर तरफ विरोध हो रहा था, जिसको लेकर पार्टी ने बड़ा कदम उठाया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)