जम्मू कश्मीर

भाजपा सांसद ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का किया निरीक्षण

foodgrains-650_650x400_71452245808

जम्मू: पुंछ संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद जुगल किशोर शर्मा ने आज उपजिला आरएसपुरा व आसपास क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान सांसद जुगल किशोर शर्मा ने निदेशालय उपभोक्ता मामलों तथा जन वितरण विभाग जम्मू.कश्मीर के अधीन आरएसपुरा सब डिविजन के कामकाज की समीक्षा करने के उद्देश्य से औचक दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने आरएसपुरा कस्बे में स्थित उपभोक्ता मामलों तथा जन वितरण विभाग के सरकारी डिपो के अंतर्गत उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले सरकारी राशन व विभाग के कामकाज की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने वहां पर विभाग के कार्ड धारकों की जनसमस्याओं का जायजा लिया।

सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि आज हमने आरएसपुरा विभिन्न डिपो के कामकाज का निरीक्षण करने के साथ साथ उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरित किए जा रहे राशन के बारे में जानकारी हासिल की है। उन्होंने कहा कि हमने डिपो पर राशन लेने को लेकर पहुंचे राशन कार्ड धारकों से बातचीत की है और उनको राशन मिलने में कोई दिक्कत आ रही है, उस संबंध में समीक्षा की है। लोगों ने हमें बताया है कि देश के प्रधानमंत्री की सरकार की तरफ से उन्हें उक्त योजना के तहत नि-शुल्क राशन दिया गया है। राशन साफ सुथरा आ रहा है।

यह भी पढ़ें- CBSE ने 12वीं बोर्ड के अंकों का मॉडरेशन पूरा करने के लिए स्कूलों को दिया 1 दिन का समय

उन्होंने बताया कि पीएम गरीब अन्न कल्याण योजना के संयोजक विक्रम रंधावा की देखरेख में एक भाजपा द्वारा एक टीम भी बनाई गई है जो समय समय पर लोगों की राशन की किल्लत जैसी समस्याओं का समाधान करवाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि समाज के गरीब व जरूरतमंदों को सरकार की तरफ से गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नि.शुल्क राशन की आपूर्ति की जाए। इस मौके पर डीडीसी सदस्य प्रो गारू राम भगत, विक्रम रंधावा आदि ने भी मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने लोगों को भारत सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील भी की।