Home फीचर्ड Haryana : नायब सैनी का विधायक दल का नेता चुना जाना तय,...

Haryana : नायब सैनी का विधायक दल का नेता चुना जाना तय, 16 अक्टूबर को होगी BJP की बैठक

haryana-elections-cm-nayab-singh

Haryana : हरियाणा में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी और मंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने 16 अक्टूबर को चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

17 अक्टूबर को होगा शपथ ग्रहण

17 अक्टूबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की सफलता के लिए भाजपा युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी हुई है। रविवार को पंचकूला में दिनभर पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक चलती रही। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले नेताओं को निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। जिन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मंजूरी मिल गई है, उनके हिसाब से यहां व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार अब तक असम, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों की मंजूरी आ गई है। मंगलवार तक केंद्रीय मंत्रियों का कार्यक्रम आ जाएगा।

ये भी पढ़ेंः- ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीरों की मौत को लेकर Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

बैठक में सभी 48 विधायकों होंगे शामिल 

प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारी दिनभर कार्यक्रम स्थल का दौरा करते रहे और भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी की। इस बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने 16 अक्तूबर को चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में सभी 48 विधायकों को शामिल होने को कहा गया है। भाजपा मुख्यालय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सभी विधायक दो दिन चंडीगढ़ में रहेंगे। वे इसकी व्यवस्था कर लें। कार्यक्रम के अनुसार 16 अक्तूबर को विधायक दल की बैठक होगी।

इसमें पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद नायब सैनी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 अक्तूबर को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नायब सैनी और मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। हरियाणा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले विधायकों के ठहरने के लिए चंडीगढ़ स्थित एमएलए हॉस्टल में व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, एमएलए हॉस्टल के अधिकारियों को भी आज ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version