राष्ट्रीय खिलाड़ी नमन पालीवाल के निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोक

भोपालः धार जिले में हुए एक सड़क हादसे में राइफल शूटिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी नमन पालीवाल का दुखद निधन हो गया। उनके असामयिक निधन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं मध्य प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मेंदोला ने शोक व्यक्त किया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ट्वीट करके कहा है कि राइफल शूटिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री नमन पालीवाल के धार में हुए सड़क हादसे में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति!

मध्य प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विधायक रमेश मेंदोला ने दिवंगत खिलाड़ी को ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा है मध्य प्रदेश ने आज एक संभावनाशील खिलाड़ी को खो दिया। धार में हुए सड़क हादसे में मृत शूटिंग के राष्ट्रीय खिलाड़ी नमन पालीवाल को एमपी ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। साथ ही इस हादसे में घायल एक अन्य खिलाड़ी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

यह भी पढ़ेंः-नेशनल शूटर की सड़क दुर्घटना में मौत, साथी युवती गंभीर, दोनों कॉम्पिटिशन में लेने जा रहे थे हिस्सा

उल्लेखनीय है कि इंदौर से जयपुर नेशनल कॉम्पिटिशन खेलने जा रहे दो राइफल शूटर खिलाड़ियों की कार धार के पास फोरलेन पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शूटर नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी शूटर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इंदौर की तरफ से आ रही कार, धार के फोरलेन हाईवे पर मोदी पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड पट्टी पर चली गई। इसके बाद कार ने दो से तीन पलटी खाई।