Home जम्मू कश्मीर जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेता Devendra Singh Rana का निधन

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेता Devendra Singh Rana का निधन

devendra-singh-rana

Jammu & Kashmir : दीपावली की रात यानी 31 अक्टूबर को जम्मू-बीजेपी के बड़े नेता देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) का निधन हो गया है। बता दें, उन्होंने इस साल जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नागरोटा सीट से सबसे प्रचंड जीत दर्ज की थी। वहीं इस बार भी जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में उनकी तरफ से पार्टी के लिए जोरदार प्रचार किया गया। उसी प्रचार के दम पर उन्होंने अपनी नगरोटा सीट से 30 हजार से भी ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की थी।

फरीदाबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस 

जानकारी के अनुसार, उन्होंने फरीदाबाद के एक अस्पताल में बुधवार की देर रात आखिरी सांस ली। वहीं दिग्गज नेता के निधन के बाद से जम्मू-कश्मीर की सियासत में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। बता दें, महबूबा मुफ्ती सहित कई नेताओं ने उनके देहांत पर दुख जताया है।

महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर किया पोस्ट 

महबूबा मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, देवेंद्र राणा जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना। वहीं, कांग्रेस (जम्मू-कश्मीर) ने लिखा एक कद्दावर नेता, नगरोटा विधायक देवेन्द्र सिंह राणा के निधन से दुखी और स्तब्ध हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष तारिक अहमद कर्रा ने जताया शोक 

वहीं, उनके निधन पर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक अहमद कर्रा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि, “देवेंद्र सिंह के निधन के बारे में सुनकर गहरा सदमा लगा है और दुख हुआ है। देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana), एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ और असाधारण इंसान थे। देवेंद्र सिंह राणा के निधन की खबर जम्मू-कश्मीर के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। यह कभी न भरने वाला शून्य छोड़ गया है। वह एक उत्कृष्ट नेता, अद्भुत वक्ता, महान मित्र और कई लोगों के लिए मार्गदर्शक थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। इस कठिन समय में, मैं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रियजनों को साझा यादों से शक्ति मिले।”

ये भी पढ़े: Maharashtra Elections: कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता रवि राजा BJP में शामिल

48 हजार वोटों से हासिल की थी प्रचंड जीत 

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में देवेंद्र सिंह राणा (Devendra Singh Rana) को 48113 वोट हासिल हुए थे। वहीं, नेकां प्रत्याशी जोगिंद्र सिंह को 17641 वोट हासिल हुए। इस तरह देवेंद्र सिंह ने 30472 वोटों से प्रचंड जीत हासिल की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version