Home मध्य प्रदेश प्रियंका-कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत...

प्रियंका-कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज, जानें पूरा मामला

भोपालः भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पहुंचा और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, जयराम रमेश, अरुण यादव समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता एक ठेकेदार-एसोसिएशन के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र प्रचारित कर जनता को गुमराह करने और भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

BJP का आरोप है कि मध्य प्रदेश कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था। राज्य में 50 फीसदी कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है. उक्त पत्र में शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र तिवारी का पता बसंत विहार कॉलोनी, लश्कर ग्वालियर बताया गया है। इस नाम का न तो कोई संगठन है और न ही कोई व्यक्ति। शिकायतकर्ता का पता भी गलत है। यह पत्र पूरी तरह से निराधार और फर्जी है।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी का बयान उकसाने वाला, अधीर रंजन चौधरी ने लगा रहे बेबुनियादी आरोप : रविशंकर प्रसाद

फर्जी पत्रों के माध्यम से भाजपा सरकार की छवि खराब करने की सुनियोजित साजिश है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अरुण यादव, शोभा ओझा और अन्य नेताओं ने इस पत्र को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से प्रचारित किया और जनता के बीच भ्रम का माहौल बनाया, जो अपराध की श्रेणी में आता है। . . कांग्रेस नेताओं की इस हरकत की शिकायत भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने क्राइम ब्रांच से की थी।

प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी, कृष्णमोहन सोनी, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, सुनील पाण्डे, हीरेन्द्र बहादुर सिंह, राजेन्द्र गुप्ता, राहुल राजपूत, अनिल अग्रवाल सहित पदाधिकारी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस नेताओं की शिकायत करते हुए कठोर कार्यवाही करने की मांग की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version