Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिबीजेपी ने बोला केजरीवाल पर हमला, कहा- ‘चोर की मूंछ में तिनका’

बीजेपी ने बोला केजरीवाल पर हमला, कहा- ‘चोर की मूंछ में तिनका’

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुहावरों (कहावतों) की भाषा में हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है, ”चोर की मूंछ में तिनका (मुहावरा है ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’) पूनावाला ने यह टिप्पणी केजरीवाल द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सवालों का जवाब देने के लिए नई तारीख मांगने के बाद की है।

लगाए कई गंभीर आरोप

उन्होंने पूछा कि क्या शराब घोटाले का मास्टरमाइंड होने का गंभीर आरोपी अब तय करेगा कि वह ईडी के सामने कब पेश होंगे? पूनावाला ने कहा, ”यह बयान बेतुका है कि इस घोटाले में गंभीर आरोपों का सामना कर रहा व्यक्ति अब तय करेगा कि वह कब उसके सामने पेश होगा।” पूनावाला ने कहा कि अगर चोर की मूंछों में तिनका न होता तो वह सरेंडर कर देता।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जब केजरीवाल अन्ना हजारे के संरक्षण में थे, तो वह कहा करते थे, ‘पहले इस्तीफा फिर जांच।’ आज उनका इस्तीफा तो भूल जाइए, वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह अब लालू प्रसाद यादव के संरक्षण में हैं। जब से ईडी का समन जारी हुआ है तब से वे बहाने बना रहे हैं। कभी विपश्यना का बहाना बनाते हैं, कभी चुनाव का, तो कभी इसे बदले की राजनीति बताते हैं।

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो कोर्ट ने समन रद्द क्यों नहीं किया या उस पर रोक क्यों नहीं लगाई? कोर्ट ने मनीष सिसौदिया को क्यों नहीं दी राहत? उन्होंने कहा कि केजरीवाल एबीसीडी का राग अलाप रहे हैं। ए का मतलब है समन से बचना। बी का मतलब है समन से भागना। सी का मतलब है समन से बचें। डी का मतलब है समन को डायवर्ट करना।

यह भी पढ़ेंः-ईडी के सामने आज भी पेश नहीं होंगे केजरीवाल, बोले- जवाब दूंगा लेकिन….

गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में केजरीवाल को आठवां समन जारी किया था। वह किसी भी समन पर ईडी के सामने पेश नहीं हुए। वहीं आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें