Home फीचर्ड बीजेपी ने पूछा- ईडी से डर रहे हैं या देश के नियम...

बीजेपी ने पूछा- ईडी से डर रहे हैं या देश के नियम कानून से ऊपर हैं केजरीवाल

नई दिल्लीः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गुरुवार को ईडी के समन की लगातार अनदेखी करने और दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिकों में भ्रष्टाचार के अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या अरविंद केजरीवाल देश के नियम-कायदों से ऊपर हैं? वह ईडी के सामने पेश होने से क्यों डर रहे हैं?

जिंदगी से खिलवाड़ का लगाया आरोप

अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल को घोर भ्रष्ट बताते हुए कहा कि राजनीति में आने से पहले घोर ईमानदारी का दंभ भरने वाले अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार आज सबसे भ्रष्ट पार्टी और सरकार बनकर उभरी है। एक के बाद एक ये घोटाले सामने आ रहे हैं। जिन लोगों को उन्होंने सख्त ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटा उनमें से एक को भी कोर्ट से जमानत नहीं मिल रही है।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आज एक ऐसे नेता के रूप में मशहूर हो गए हैं जो लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं, अराजकता और भ्रष्टाचार फैलाते हैं और संवैधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। उनके उपमुख्यमंत्री, मंत्री व सांसद आदि जेल में हैं।

यह भी पढ़ेंः-Ram Janmabhoomi: प्रथम तल पर होगा राम दरबार, 70 फीसदी हिस्सा हरियाली के लिए

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इन सभी भ्रष्टाचारों में अरविंद केजरीवाल का भी हाथ है। पहले नकली दवाओं का घोटाला सामने आया और अब नकली टेस्टिंग के नाम पर घोटाला भी सामने आ रहा है। यह सीधे तौर पर लोगों की जान से खिलवाड़ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version