Home राजनीति भाजपा ने राहुल पर लगाया भ्रम और अराजकता की राजनीति करने का...

भाजपा ने राहुल पर लगाया भ्रम और अराजकता की राजनीति करने का आरोप

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भ्रम और अराजकता की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सवाल तो पूछना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष की जिम्मेदारी से दूर भागते हैं।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राहुल गांधी जो झूठ, भ्रम और अराजकता की राजनीति करते हैं, ये जनता के सामने आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भारतीय वैक्सीन पर सवाल उठाएं, ये बात कोई नहीं भूलेगा। कांग्रेस नेता सवाल करते थे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टीका क्यों नहीं लगवाते।

भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेता वैक्सीन की गुणवत्ता पर भ्रम फैलाते थे, ये भ्रमजाल प्रधानमंत्री के टीका लगाने के बाद खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की एजेंसी आईसीएमआर, स्वास्थ्य मंत्रालय, वैज्ञानिकों ने एक वर्ष के कम समय में देश को दो वैक्सीन दी। इसके बावजूद आज विपक्षी पार्टियों को पीड़ा हो रही है।

यह भी पढ़ेंः-दूसरे दिन भी जारी है अनुराग, तापसी के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

अगर यही कांग्रेस की सरकार होती तो सबसे पहला टीका गांधी परिवार को लगता और वो उनका जन्मसिद्ध अधिकार माना जाता। फिर उनके वर्कर आते सिफारिश लेटर लेकर तब उनको वैक्सीन लगती। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यह गर्व की बात है कि पहले चरण में जो टीके लगे वो कोविड वॉरियर्स को लगे।

Exit mobile version