प्रदेश Featured हरियाणा

चिंताजनक! गुरुग्राम के एक बच्चे में मिला बर्ड फ्लू, सर्वे के लिए गठित की गईं 28 टीमें

BIRD

गुरुग्रामः जिले में बर्ड फ्लू का पहला केस मिलने के बाद प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पशु पालन विभाग में हड़कंप मचाया है। एक 11 साल के बच्चे में मिले बर्ड फ्लू के बाद गांव के 10 किलोमीटर के दायरे में बर्ड फ्लू को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया है। संक्रमित बच्चे को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

बर्ड फ्लू को लेकर किए जा रहे सर्वे में लोगों से बर्ड फ्लू के लक्षणों के बारे में पूछताछ कर डाटा एकत्रित किया जा रहा है। एम्स में 11 वर्षींय बच्चे की जांच में बच्चे को बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लुएंजा) संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। पशुपालन विभाग की उप-निदेशक डॉ. पुनीता गहलावत के मुताबिक पशुपालन विभाग द्वारा जिला के पोल्ट्री फार्मों की भी लगातार चेकिंग करवाई जा रही है। वर्तमान में जिला में लगभग 20 पोल्ट्री फार्म हैं। इनमें चेकिंग के लिए टीमें बनाई गई हैं। गांव चकरपुर व आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे में सर्वे के लिए 17 टीमें अलग से काम कर रही है। इसके अलावा, जिला के सभी पोल्ट्री फार्मों की जांच के लिए 28 टीमें गठित की गई हैं।

यह भी पढ़ेंः-संजय दत्त ने मान्यता को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, बोले-आप मेरे जीवन की रोशनी हैं

उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बीमार अथवा मरे हुए पक्षी की सूचना तत्काल पशुपालन विभाग को दें। उन्होंने कहा कि अच्छे से पकाए गए चिकन या अंडे खाने में कोई खतरा नही है क्योंकि विशेषज्ञों के अनुसार 70 डिग्री तापमान पर यह वायरस नष्ट हो जाता है। उन्होंने मुर्गी पालने वाले तथा मुर्गी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति मुर्गियों के सीधे संपर्क में ना आए और दस्ताने या किसी भी अन्य सुरक्षा साधन का इस्तेमाल करें। पक्षियों के पंख ,म्यूकस और बींठ को ना छूएं। किसी वजह से छूए जाने की स्थिति में साबुन से तुरंत अच्छी तरीके से हाथ धोएं और मुर्गियों को बाड़े में रखें। संक्रमित पक्षियों को मारकर उनका सुरक्षित निपटान करें।