Home देश Bilaspur: साधु हत्याकांड में आरोपित साथी गिरफ्तार, खाना ठीक न बनने पर...

Bilaspur: साधु हत्याकांड में आरोपित साथी गिरफ्तार, खाना ठीक न बनने पर बेरहमी से मार डाला

culprit-arrested-in-sadhu-murder-case

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भराडी थाना क्षेत्र के बेला-मटियाल में साधु हत्याकांड की गुत्थी को भराड़ी पुलिस ने कुछ ही दिनों में सुलझा लिया है। डीएसपी चंद्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक साधु की हत्या उसके ही साथी ने की है जिसे पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी साधु की पहचान ओमगिरी के रूप में हुई है। पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह साधु से अच्छी तरह परिचित था और दोनों कुछ समय से साथ रह रहे थे। घटना के दिन मृतक साधु नशे की हालत में था। खाना ठीक से न बनने की वजह से दोनों में झगड़ा हो गया। इस पर आरोपी ने उसे रोका लेकिन वह नहीं रुका और आरोपी साधु ने उसे धक्का दे दिया जिससे वह नीचे गिर गया।

ये भी पढ़ें..Banda: अनियंत्रित होकर बोलेरो पड़े से टकराई, चार बारातियों की मौत, दो की हालत नाजुक

कपड़े से गले पर लगा दी थी गांठ –

आरोपी ने उसे मरा हुआ समझकर सिर पर कपड़ा बांधकर साधु के गले में फंदा डाल दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे बोरे में बंद कर सुनसान जगह पर फेंक दिया। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस करना शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से मृतक साधु का वाहन भी बरामद कर लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version