Home राजस्थान ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो युवक ने सिपाही पर चढ़ा दी मोटरसाइकिल,...

ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो युवक ने सिपाही पर चढ़ा दी मोटरसाइकिल, टूटा पैर

demo pic

जयपुरः चित्रकूट थाना इलाके में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बिना हेलमेट पहने दो युवकों को रोकना उस समय भारी पड गया जब बाइक सवार युवकों ने पुलिसवाले पर ही बाइक चढा दी और वहां से फरार हो गए। उसका पीछा भी किया गया लेकिन वह हाथ नहीं लगे। इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही कांस्टेबल की ओर से मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर एक आरोपित को पकड भी लिया है।

ये भी पढ़ें..आधी आबादी को लुभाने के लिए प्रियंका गांधी ने जारी किया घोषणा पत्र, किए ये बड़े ऐलान

जांच अधिकारी एएसआई तेजराम ने बताया कि हैडकांस्टेबल सुमेर सिंह ने मामला दर्ज करवाया है कि वह और कांस्टेबल रमेश सात दिसंबर को भरत अपार्टमेंट के पास यातायात ड्यूटी में तैनात थे। इस दौरान 11:30 बजे एक बाइक पर सवार दो युवक आए, जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। कांस्टेबल रमेश ने उनको रुकने का इशारा किया तो चालक बाइक को धीमा कर टक्कर मार कर भाग गया।

कांस्टेबल रमेश ने बचने की कोशिश भी की। इस हादसे में कांस्टेबल रमेश के पैर में फ्रैक्चर और सिर में चोट लग गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी बाइक चालक राहुल शर्मा (25) निवासी विद्युत नगर-सी जयपुर को गिरफ्तार किया है और वहीं एक अन्य आरोपित के सम्भावित ठिाकनों पर दबिश दी जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version