Featured दिल्ली

बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण से निधन

shahabuddin

नई दिल्लीः बिहार के बाहुबली नेता एवं सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। शनिवार को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने इसकी जानकारी दी। शहाबुद्दीन बीते एक सप्ताह से कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनकी स्थिति देर शाम से काफी गंभीर बनी हुई थी। शनिवार को उनकी अचानक तबियत और ज्यादा खराब हो गयी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि बिहार के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डीजी के अनुसार, उन्हें 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी और शनिवार को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने की मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत, कहा-धैर्य के...

फिलहाल अस्पताल में पुलिस द्वारा जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं ताकि उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जा सके। वहीं बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य हरिनारायण चौधरी का भी कोरोना के चलते निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद हरि नारायण चौधरी का पटना के आईजीआईएमएस में इलाज चल रहा था।